Wednesday, October 22, 2008

कंगना का टॉप खिसकने वाला सीन विवादों में

मुंबई। फिल्मफैशनमें कंगना राणावत के टॉप खिसकने वाले सीन पर कैंची चलने वाली है। kangna1 कंगना का टॉप खिसकने वाला सीन विवादों में

फिल्म के डाइरेक्टर मधुर भंडारकर चाहते थे कि टॉप खिसकने वाला सीन कम से कम तीस सेकंड के लिए शूट किया जाना चाहिए , जबकि कंगना ने वह सीन साठ सेकंड का शूट कर दिया। जाहिर है कि इतना लंबा हॉट सीन देखकर मधुर के होश उड़ गए और उन्होंने खुद ही उस सीन की लंबाई कम कर दी।

लेकिन अब खबर है कि मधुर को अभी भी सेंसर की कैंची से डर लग रहा है , इसलिए उन्होंने उस सीन को धुंधला करने का फैसला किया है। साथ ही सीन की लंबाई भी कम की जाएगी। हालांकि सीन धुंधला उसी वक्त किया जाएगा , जब कंगना कैमरे के सामने की तरफ होंगी। उनके वापस मुड़ते वक्त सीन सामान्य हो जाएगा। महबूब स्टूडियो में इस हॉट सीन को कुछ ही लोगों की मौजूदगी में शूट किया गया।

रीलिज होने से पहले ही कमा लिए 8.5 करोड़

इस फिल्म की लागत 22 करोड़ रुपए बताई गई है।

इस फिल्म की लागत 22 करोड़ रुपए बताई गई है।

मुंबई। निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर की नई फिल्म फैशन ने रिलीज होने से पहले ही 8.5 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इस फिल्म की लागत 22 करोड़ रुपए बताई गई है।

फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने से उनकी इस फिल्म के दर्शकों की संख्या भले ही कम हो गई हो, लेकिन भंडारकर के लिए खुशी की बात यह है कि विज्ञापनों के माध्यम से अब तक इसने 8.5 करोड़ रुपये पहले ही कमा लिए हैं।

भंडारकर एंटरटेनमेंट सहित यूटीवी मोशन पिक्चर्स के सह-निर्माण वाली फिल्म फैशन मेंछह प्रतिष्ठित ब्रांडों- क्लोदिंग ब्रांड किमाया और रीबॉक, लेनोवा लैपटॉप, सनसिल्क शम्पू, सेलुकॉम एंड एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का पैसा लगा है।

यूटीवी के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव कहते हैं कि इन ब्रांडों का चुनाव बहुत ध्यान से किया गया है ताकि फिल्म के दृश्यों से वे अलग महसूस न हों।

निर्माता वासु भगनानी ने कहा कि फिल्म में बड़े सितारों की उपस्थिति भी अच्छे ब्रांडों को इससे जोड़ने में सहायक रही है। हालांकि विज्ञापन गुरु, गीतकार और पटकथा लेखक प्रसून जोशी इससे इंकार करते हैं।

प्रियंका चोपड़ा, कंगना राणावत, मुग्धा गोडसे और अर्जन बाजवा अभिनीत यह फिल्म 29 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी।

Thursday, October 2, 2008