Wednesday, October 22, 2008

कंगना का टॉप खिसकने वाला सीन विवादों में

मुंबई। फिल्मफैशनमें कंगना राणावत के टॉप खिसकने वाले सीन पर कैंची चलने वाली है। kangna1 कंगना का टॉप खिसकने वाला सीन विवादों में

फिल्म के डाइरेक्टर मधुर भंडारकर चाहते थे कि टॉप खिसकने वाला सीन कम से कम तीस सेकंड के लिए शूट किया जाना चाहिए , जबकि कंगना ने वह सीन साठ सेकंड का शूट कर दिया। जाहिर है कि इतना लंबा हॉट सीन देखकर मधुर के होश उड़ गए और उन्होंने खुद ही उस सीन की लंबाई कम कर दी।

लेकिन अब खबर है कि मधुर को अभी भी सेंसर की कैंची से डर लग रहा है , इसलिए उन्होंने उस सीन को धुंधला करने का फैसला किया है। साथ ही सीन की लंबाई भी कम की जाएगी। हालांकि सीन धुंधला उसी वक्त किया जाएगा , जब कंगना कैमरे के सामने की तरफ होंगी। उनके वापस मुड़ते वक्त सीन सामान्य हो जाएगा। महबूब स्टूडियो में इस हॉट सीन को कुछ ही लोगों की मौजूदगी में शूट किया गया।

6 comments:

राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) said...

लो भइया अब तो कंगना जी खुदे इंहां आ गई ...अब का होगा ? कुछ लोग "टॉप"से खिसक जायेंगे ...और क्या ...!! आईये...आईये "बहिनजी" आपका भी सबकी तरह स्वागत है...fataafat likhte चलिए अब !!

संगीता पुरी said...

नए चिट्ठे के साथ हिन्दी चिट्ठा जगत में आपका स्वागत है... आशा है आप अपनी प्रतिभा से चिट्ठा जगत को समृद्ध करेंगे.... हमारी शुभकामनाएं भी आपके साथ है।

गोविंद गोयल, श्रीगंगानगर said...

yahan desh ka top neeche ja raha hai bhai

अभिषेक मिश्र said...

Bhai aap to puri film industry ke network lag rahe hai. Swagat. Jara word verification hata lein.

Amit K Sagar said...

yahan desh ka top neeche ja raha hai bhai
---
बहुत सहमत हूँ.

रचना गौड़ ’भारती’ said...

स्वागत है.